लक्सर।
पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश के चलते लक्सर तहसील के खानपुर ब्लॉक में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए गांव शेरपुर बेला के पास गंगा पर बना तटबंध टुट गया हैं, बाणगंगा नदी पर बना तटबंध पहले से ही क्षतिग्रस्त था जो देर रात टूट गया हैं।इससे बालावाली, कलसिया, दुमनपुरी, शेरपुर आदि दर्जन भर गाँवों में पानी घुस गया हैं,इन गांवों के कई हज़ार बीघा खेती की जमीन भी जलमग्न हो गयी हैं।वहीं अचानक आये इस तेज पानी की चपेट में आने से लगभग शेरपुर बेला गांव में तीस ग्रामीणों की फसने की सूचना लक्सर प्रशासन को मिली थी,तत्काल ही एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है और गांवो के बीच फसे हुए ग्रामीणों को निकाला जा रहा हैं।लक्सर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी मोके पर कमान संभाले हुए है।ओर आसपास के ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील भी लगातार की जा रही हैं।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह