October 21, 2025

कपूर खानदान में सबसे अमीर नहीं है करीना, रणबीर और करिश्मा तो फिर कौन?

Bollywood’s बॉलीवुड में कपूर खानदान बोले तो सीधे उनकी चार पीढ़ियां याद आती हैं. परिवार के पुरोधा पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों-राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर के बच्चों की फैमिली बढ़‌ते-बढ़ते अब रणबीर कपूर, करिश्मा और करीना कपूर के बच्चों तक बढ़ गई है. परंपरागत रूप से परिवार के तमाम सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में किसी न किसी रूप में सक्रिय है. रणबीर और करीना कपूर तो वर्तमान में बॉलीवुड के तगड़ी फीस पाने वाले कलाकारों में शामिल हैं. पर क्या आपको पता है, इस खानदान में सबसे अमीर सदस्य कौन है?

You may have missed