February 24, 2025

सतनाम किड्स प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आदेश चौहान कार्यक्रम में हुए शामिल

सतनाम किड्स प्ले स्कूल धीरवाली ज्वालापुर का वार्षिक उत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान पार्षद आशुतोष चक्रपाणि आदेश सैनी एवं हरविंदर सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहेकार्यक्रम में बच्चों ने मुख्य अतिथियों शिक्षकों एवं अभिभावकों के सम्मुख कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शानदार प्रस्तुति दी

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन गणेश वंदना के साथ हुई गोल्डी चौहान डायरेक्टर पेश के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात स्कूली बच्चों विक्की अर्चना नवनीत अविका जिया के द्वारा ज्ञान एवं बुद्धि की देवी मां सरस्वती की वंदना के बाद लक्ष्य ऋषभ शिवाय लक्ष्मण राघव यामिनी नैतिक मिस्टी सृष्टि रितिका आयांश लक्ष्य प्रशांत के द्वारा वेलकम सोंग गाकर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का शानदार स्वागत किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत छोटे बच्चों ने इस मौके पर तितली उड़ी लकड़ी की काठी नाटिका का शानदार मंचन प्रस्तुत करते हुए शिव तांडव स्तोत्र हनुमान चालीसा गीत संगीत नृत्य एवं कविता पाठ के कार्यक्रमों पर अतिथियों एवं अभिभावकों की जमकर तालियां बटोरी जिसे सभी ने सराहाइस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कार्यक्रम के आयोजकों को अपनी ओर से ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के परफॉर्मेंस पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया अपने संबोधन में विधायक ने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कियाइस दौरान अन्य कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों में प्रमुख रूप से युवराज सूर्य प्रताप अनमोल अवि गोहासू कियारा सिमरा अंकित वैभव ध्रुव ओजस्वी सृष्टि शौर्य कनक के अलावा काजल कशिश राजकुमारी रुपा इशिका वंशिका .प्रति दीपिका मानवी श्रद्धा परी अर्चना उषा मुख्य रूप से शामिल रहे कार्यक्रम के अंत में सतनाम सोसाइटी की अध्यक्ष संतोष सैनी ने कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों अभिभावकों एवं अन्य लोगों का का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका डॉ सरिता सैनी वाइस प्रिंसिपल सरिता सिंह सोनी का एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे