
*थाना श्यामपुर*
*घायल कांवड़िए के लिए मददगार बनी हरिद्वार पुलिस*
*मौके पर पहुंचे जवानों ने घायल कांवड़िए को दिया फर्स्ट एड, 108 के माध्यम से भेजा अस्पताल*

आज थाना श्यामपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बाहर पीली पुल के पास एक कावड़िया घायल अवस्था मे पड़ा है।

प्राप्त सूचना पर थाना मोबाइल में नियुक्त आरक्षी सुशील चौहान और आरक्षी कृष्णा कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल कांवड़िए को फर्स्ट एड दिया व तत्काल सरकारी वाहन से बिना देरी किये अस्पताल ले जाने हेतु निकले।
पूर्व में सूचित किए गए आपातकालीन वाहन 108 के रास्ते मे मिलने पर घायल को 108 वाहन में स्थानांतरित कर अस्पताल रवाना किया गया।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल