पिथौरागढ़। विगत दिनों में हुई अतिवृष्टि, ऊंच हिमालयी क्षेत्रों में हुए हिमपात आदि को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद के सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों व आपदा प्रबंधन विभाग के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई से जनपद अन्तर्गत सड़क मार्गों की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों की तारीफ़ करते हुए आगे आने वाले दिनों में भी सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए उसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद के प्रभावित क्षेत्रों में राशन और पानी की उपलब्धता को बनाए रखने पर संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए और उनकी सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है।
बैठक में बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित