पिथौरागढ़।आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी धारचूला ने बी आर ओ के साथ दारमा घाटी का भ्रमण किया और वहां बर्फबारी के कारण बंद रास्तों का निरीक्षण किया गया। अत्यधिक बर्फबारी के कारण बंद रास्ते हैंवी आर ओ द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है। बी आर ओ अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की अगले दो से तीन दिन में मौसम सामान्य रहने की स्थिति में दारमा घाटी के रास्ते खोल दिए जाएंगे। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में धारचूला में बर्फबारी से प्रभावित मार्गों और गांवों का भी स्थलीय और भौतिक निरीक्षण और दौरा किया।
BRO के साथ DARMA घाटी का भ्रमण किया गया ।वहां बर्फबारी के कारण बंद रास्तों का निरीक्षण किया गया ।अत्यधिक बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हैंबी आर ओ द्वारा रास्ते खोलने का कार्य गतिमान है।BRO अधिकारियों द्वारा अवगत कराया की अगले दो से तीन दिन में मौसम सामान्य रहने की स्थिति में दारमा घाटी के रास्ते खोल दिए जाएंगे ।
मेरे निर्देशों के क्रम में Dharchula ने आज बर्फबारी से प्रभावित मार्गों और गांवों का स्थलीय और भौतिक निरीक्षण और दौरा किया। अधिक जानकारी के लिए पत्रकार बंधु कृपया एसडीएम धारचूला श्री मंजीत सिंह ( +91 95571 63012 ) से संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, एनआरएलएम और मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने जीजीआईसी ज्वालापुर में निरीक्षण कर छात्राओं से मुलाक़ात करते हुए उनका मार्गदर्शन किया
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की