March 6, 2025

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा विकसित भारत, विकसित उत्तराखण्ड* प्रदर्शनी में भ्रमण किया गया

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा आज नेहरू स्टेडियम, रुड़की, हरिद्वार में 04 से 06 मार्च 2025 तक चलने वाली *विकसित भारत, विकसित उत्तराखण्ड* प्रदर्शनी में भ्रमण किया गया। उनके द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल में प्रदर्शित उत्पादों, उपकरणों, आदि की जानकारी प्राप्त की गई और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये।

विकसित भारत, विकसित उत्तराखण्ड प्रदर्शनी में जिला मिशन प्रबन्धन इकाई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हरिद्वार द्वारा स्वयं सहायता समूहों के हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के आकर्षक जूट बैग, पर्स आदि को देखकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा काफी प्रशंसा की गई और एन.आर.एल.एम. के कार्यकमों में सोविनियर के रूप में देने के लिए स्वयं सहायता समूह उत्पादों को प्राथमिकता से लेने के लिए कहा गया। उन्होंने नारसन विकासखण्ड में मशरूम उत्पादन करने वाले स्वयं सहायता समूह द्वारा लाये गये मशरूम देखे गये और उनके कार्य को और बेहतर ढंग से करने के लिए सुझाव दिये जिससे समूह वर्ष भर मशरूम उत्पादन का कार्य करते हुए अपनी आजीविका में वृद्धि कर सके।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये सॉफ्ट टॉयज को देखकर प्रशंसा की गई और सुझाव दिये गये कि इनकी बिकी हेतु फर्स्ट कैरी जैसे ब्रांड्स से बात की जाये।

विकसित भारत, विकसित उत्तराखण्ड प्रदर्शनी में विभिन्न विकासखण्डों से लखपति दीदीयों और उद्यम करने वाली महिलाओं का अध्ययन भ्रमण कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे द्वारा समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधियों के माध्यम से अपनी आय को बढ़ाने हेतु काम करने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा महिलाओं को कहा गया कि उन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो वे बतायें, उन्हेंप्रशिक्षण दिलाया जायेगा। उन्हें फंड की आवश्यकता है तो उनका बैंक ऋण कराया जायेगा। रीप के माध्यम से उन्हें उद्यम स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान किया जायेगा। सहायक परियोजना निदेशक/ जिला मिशन प्रबन्धक, हरिद्वार सुश्री नलिननीत घिल्डियाल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि दिनांक 04 मार्च से प्रारम्भ हुई प्रदर्शनी में प्रदर्शित एस.एच.जी. उत्पादों की बिकी भी हो रही है। आगन्तुकों द्वारा इनके विषय में उत्सुकता से जानकारी प्राप्त की जा रही है जिससे समूहों का उत्साहवर्द्धन हो रहा है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी, वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, खण्ड विाकस अधिकारी, रुड़की, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, रूड़की, नारसन व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You may have missed