पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद के विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ सम्पन्न हुई, 3 घंटे चली इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 100 से अधिक शिक्षक, प्रधानाचार्य तथा जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक क्रियाकलापों की जानकारी ली, उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यो एवम् शिक्षकों से बात करते हुए समस्त विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस व वर्चुअल क्लासेस की स्थिति की जानकारी ली और जिन विद्यालयों में उपलब्धता नहीं है उनसे कारण भी जाना। जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले 2 सालों में जिले के समस्त विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस व वर्चुअल क्लासेस उपलब्ध करा दी जाएंगी।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने पर जोर दिया तथा उन्होंने कहा कि बच्चों को टेक्नोलॉजी परख तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए ताकि वे भविष्य की चुनौतियां के लिए तैयार हो सके। जनपद के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति को देखते हुए उन्होंने नाराजगी जताई और इस स्थिति को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण माना, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उनकी नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए स्थिति को सुधारने हेतु सख्त निर्देश दिए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता हेतु आधुनिक तकनीकों, इनोवेशन जैसे वर्चुअल क्लासेस, स्मार्ट क्लासेस आदि का उपयोग किया जाए तथा विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए स्कूलों में बेसिक सुविधा, शैक्षिक माहौल और संशाधनों की कमी को दूर करने के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित विद्यालयों में लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस, वर्चुअल क्लासेस, स्पोर्ट्स सामग्री, प्ले ग्राउंड आदि की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से छात्रों की संख्या
बढ़ाने में जोर दिया। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी इंटरमीडिएट विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं की संख्या तथा विद्यालय के समस्त छात्रों की संख्या, स्मार्ट क्लासेस एवं वर्चुअल क्लासेस की उपलब्धता, फर्नीचर, खेल सामग्री, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु सामग्री की सूची तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक तरुण कुमार पंत, सभी विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी, सहित संबंधित प्रधानाचार्य एवं शिक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
More Stories
स्पा सेन्टर और सुरा के शौकीनों के बाद हरिद्वार पुलिस की जद में आए फिटनेस जिम
केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे के लिए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने पर सीएम ने व्यक्त किया पीएम का आभार
मुख्य विकास अधिकारी ने उत्पादों की प्रदर्शनी में 06 पुरस्कारों को चयन हेतु स्वीकार किया गया