हरिद्वार। हरिद्वार की पावन भूमि पर पत्रकारों का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। एन.यू.जे. आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित इस महाकुंभ में एन.यू.जे. से जुड़े 22 राज्यों के पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में पत्रकार की दशा और दिशा पर गहन मंथन किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में दो दिवसीय से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए पत्रकारों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डे पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने अधिवेशन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश ही नहीं अपितु मीडिया की वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा होगी।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर में किया करोड़ों की लागत से 19 विकास कार्यों का शुभारंभ एवं लोकार्पण
यूसीसी जाति, धर्म, लिंग के आधार पर होने वाले कानूनी भेदभाव को खत्म करने का संविधानिक उपाय : मुख्यमंत्री
एनयूजे आई का राष्ट्रीय अधिवेशन लोकतंत्र के सशक्त प्रहरियों का महासंगम : मुख्यमंत्री