हरिद्वार। हरिद्वार की पावन भूमि पर पत्रकारों का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। एन.यू.जे. आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित इस महाकुंभ में एन.यू.जे. से जुड़े 22 राज्यों के पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में पत्रकार की दशा और दिशा पर गहन मंथन किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में दो दिवसीय से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए पत्रकारों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डे पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने अधिवेशन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश ही नहीं अपितु मीडिया की वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा होगी।

More Stories
आगामी उर्स मेले के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने किया कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत मालसी ग्राम सभा में रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया
जिला महानगर कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर देवपुरा पं0 गोविंद वल्लभ पंत पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया