पिथौरागढ़। *डीआरडीओ गेस्ट हाउस के पास बनेगा सर्किट हाउस जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने किया संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण ।*
नैनीसैनी एयरपोर्ट के समीप डीआरडीओ गेस्ट हाउस के निकट सर्किट हाउस का निर्माण किया जाना है उक्त भूमि का जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
बता दें कि उक्त सर्किट हाउस का निर्माण कुल धनराशि 23 करोड़,25 लाख,85 हजार की धनराशि से किया जाना है, जिसमें 08 डीलक्स 02 वीआईपी, 01 वीवीआईपी कक्षों का निर्माण व पार्किंग स्थल के साथ ही सर्किट हाउस में टाइप 03 एवम् टाइप 02 आवासों का निर्माण होना है के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, सहायक अभियंता नीरज ओली, तहसीलदार विजय गोस्वामी, पटवारी गोपाल डीनिया उपस्थित थे।
More Stories
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, एनआरएलएम और मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने जीजीआईसी ज्वालापुर में निरीक्षण कर छात्राओं से मुलाक़ात करते हुए उनका मार्गदर्शन किया
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की