*कोतवाली नगर हरिद्वार*
*फर्जी सचिव 05 दिनों से ले रहा था होटल के मजे, अब आयी शामत*
*आरोपी ने खुद को बताया था I.C.C. अध्यक्ष का निजी सचिव*
*शक होने पर होटल संचालक ने किया पुलिस से संपर्क, आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा*
*हरकत में आयी पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर फर्जी निजी सचिव को लिया हिरासत में*
*पुलिस ने तलाशी में फर्जी आईडी कार्ड किया बरामद*
*पकड़ में आए नटवरलाल के कारनामों के इतिहास का सिटी पुलिस कर रही है पड़ताल*
दिनांक 10.03.2025 को खडखडी हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत ए0आर0टी0 चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड के स्वागती (रिशेप्शनिस्ट) विशाल पोखरियाल द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि दिनांक 05.03.2025 से अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति BCCI अध्यक्ष का फर्जी निजी सचिव बनकर हमारे होटल की सुविधाएँ ले रहा है तथा लोगो को बुलाकर फर्जी मीटिंग भी कर रहा है। शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 161/2025 धारा- 319(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
जानकारी मिलने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा त्वरित कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने होटल उदमन आर्चिड में छापेमारी कर उक्त फर्जी सचिव को हिरासत में लेकर आरोपी के पास के BCCI का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त अभियोग में धारा 336(2),338,340(2) बीएनएस की बढोत्तरी की है। आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*दर्ज मुकदमा व धारा का विवरण-*
मु0अ0सं0 161/2025, धारा- 319(2), 336(2), 338, 340(2) बीएनएस
*पकड़ा गया आरोपित-*
अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब, उम्र-35 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1-व0उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द रमोला 2-उ0नि0 संजीत कण्डारी 3-अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी 4-कानि0 राकेश नेगी 5-कानि0 राहुल धानिक
More Stories
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है होली: स्वामी रामभजन वन जी महाराज
पार्षद अकार्षिका शर्मा और हरिलोक के लोगों द्वारा तीन दिनों के सशक्त धरने एवं महिला शक्ति के साथ आंदोलन – जिलाधिकारी द्वारा मांग स्वीकार
एसएसपी हरिद्वार ने दी सभी को होली पर्व व रमजान की शुभकानाएँ