*** श्री सिद्ध बलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर हनुमान जन्मोत्सव की धूम
हरिद्वार। श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्वामी आलोक गिरी महाराज के सानिध्य में हनुमान जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।
जगजीतपुर जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ की गई। इसके उपरांत हनुमान का विशेष श्रृंगार और छप्पन भोग लगाया गया। बाद में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि कलयुग में हनुमान की उपासना सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली है और हनुमान जन्मोत्सव सर्वश्रेष्ठ दिन है। हनुमान जी के पास अतुलित बल के साथ भगवान राम की शक्ति भी है। भक्ति और शक्ति के प्रभाव से उन्हें कोई भी संकट नहीं घेर सकता है। शनि का प्रकोप भी नहीं। इसीलिए कलयुग में हनुमान की उपासना मुक्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन है। हनुमान जी को जीवित देवता की संज्ञा दी गई है जो सदैव संकट में भक्तों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं। कार्यक्रम में पुजारी फूल गिरी, महंत केदार गिरी महाराज, अर्जुन सिंह भंडारी, सतपाल पुंडीर, अरूण पाल, जगमोहन नियाल, रमेश रावत, आशीष पंत, मोहित शास्त्री, आचार्य सोहन चन्द्र डंडरियाल, जितेंद्र चैधरी, विकास मास्टर, संजीव गुर्जर, शशि भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज, संजय चैधरी, सहित समस्त महिला मंडल बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
More Stories
बैशाखी, स्नान मेला पर्व में नियुक्त पुलिस फोर्स को डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया ब्रीफ
बैसाखी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व हेतु हरिद्वार शहर क्षेत्र का यातायात प्लान