*थाना सिडकुल*
*नशा सामग्री की तस्करी से जुड़े पेशेवरों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
*करीब सात लाख बाजार कीमत के गांजे से साथ सरगना व उसका साथी अलग-अलग स्थानों से दबोचे*
*पकड़ा गया तस्कर इशांत इससे पहले भी मारपीट, बलवे आदि के मुकदमों में है आरोपी*
*नशा तस्कर एवं उसके सियाज सवार साथी के कब्जे से कुल 31.320 किलोग्राम गांजा बरामद*
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना सिड़कुल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करी गिरोह से जुड़े 02 सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से करीब 7 लाख से अधिक बाजार कीमत का गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की।
थाना सिड़कुल पुलिस ने नशा तस्करी करते हुए सौरभ नामक युवक को रामनगर तिराहा ब्रह्मपुरी से 10.120 किलोग्राम गांजे के साथ दबोचकर उसके खिलाफ थाना सिड़कुल में मु.अ.सं. 196/25 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने वह ईशांत तेलियान तथा एक अन्य युवक का गांजा बेचने के लिए लाया था।
मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर आईएमसी चौक से सर्विस रोड की तरफ सिडकुल से सियाज कार में सवार वांछित सप्लायर ईशान तेज़ियान को 21.200 किलोग्राम अवैध गांजा नाजायज के साथ पकड़कर उनके विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 197 /2025 धारा 20/60/8 एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पकड़े गए आरोपितों का विवरण-*
1- सौरभ पुत्र देवेंद्र निवासी राजा मेडिकल स्टोर के पास रामधाम कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार
2- इशांत तेजियान पुत्र बृजेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद जनपद हरिद्वार।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मुकदमा अपराध संख्या 196/25 धारा 20//8 एनडीपीएस एक्ट
2.मुकदमा अपराध संख्या 197/25 धारा 20/60/8 एनडीपीएस एक्ट
*बरामदगी-*
1- सौरभ से 10.120 किलोग्राम गांजा
2- इशांत से 21.200 किलोग्राम गांजा
3-वाहन सियाज कार (इशांत से)
*इशांत तेजियान का आपराधिक इतिहास-*
1. मुकदमा अपराध संख्या 214/ 2020 धारा 147 /148/ 149/ 323/ 354/ 427/ 452/ 504/ 506/ एससी /एसटी एक्ट।
2. मुकदमा अपराध संख्या 226 /2024 धारा 384 आईपीसी।
3. मुकदमा अपराध संख्या 106 2016 धारा 323/452/ 354 आईपीसी।
4. मुकदमा अपराध संख्या 196/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिडकुल।
5. संबंधित वाद संख्या 1063/ 24 धारा 323/504/ 427 आईपीसी चालानी कोतवाली ज्वालापुर
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी
3. हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
4. कांस्टेबल अनिल कंडारी
More Stories
गलत अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालो पर होगी कठोर कार्रवाई
भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त ने डोईवाला में जन्म मृत्यु पंजीकरण के कार्य का निरीक्षण किया
मुख्य सचिव ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यो का किया निरीक्षण