***नवनिर्वाचित अध्यक्ष महासचिव के नेतृत्व में पत्रकारों ने चलाया, प्रेस क्लब में सफाई अभियान
* पार्षद भूपेंद्र कुमार की ओर से सफाई कर्मचारियों को बांटी गई चाकलेट, राशन किट
हरिद्वार। स्वच्छ भारत, सुंदर भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकार बंधुओं ने स्वच्छ प्रेस क्लब हरिद्वार
बनाने का संकल्प लिया है। इस कड़ी में रविवार सुबह तड़के हरिद्वार प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी के साथ पत्रकारों और सफाई कर्मियों ने क्लब के गेस्ट हाउस में सफाई अभियान चलाया। वहीं सफाई में जुटे पत्रकारों और सफाई कर्मियों को नगर निगम के पार्षद भूपेंद्र कुमार की ओर से चॉकलेट के डिब्बे प्रदान किए। इसके साथ ही इसके अलावा सफाई कर्मियों को राशन किट भी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। ऐसे स्थान पर रहने वाले लोगों की उन्नति और तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है। प्रेस क्लब हमारा मंदिर है, इसे स्वच्छ और साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में रोजाना साफ-सफाई की जाती है, आज दीपावली से पूर्व घरों की तरह चलाए जाने वाले विशेष सफाई अभियान की तरह सालों से बंद पड़े गेस्ट हाउस में सफाई अभियान चलाया गया। गेस्ट हाउस के कमरों में पसरी गंदगी को साफ किया गया। कहा कि भविष्य में भी अपने दिवंगत पत्रकार साथियों के परिवारों के साथ मिलकर उनकी स्मृति में इस तरह के स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।
बताते चलें कि रविवार को देवपुरा स्थित प्रेस क्लब में डॉ. शिवा अग्रवाल और डॉ. राधिका नागरथ के संयोजन में चलाए गए स्वच्छता अभियान में सभी पत्रकारों ने अपना-अपना सहयोग प्रदान किया। पार्षद भूपेंद्र कुमार के साथ वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर जयसवाल, सुनील पांडे और आदेश त्यागी ने पत्रकारों का सहयोग कर रहे सफाई कर्मी राजू और मोनू को राशन किट वितरित की। राशन किट पाने के बाद उनके चेहरे खिल गए। सफाई अभियान में प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव शंकर जयसवाल, वरिष्ठ सुनील दत्त पांडे, आदेश त्यागी, नरेश गुप्ता, महासचिव दीपक मिश्रा, कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी, खेल संयोजक राहुल वर्मा, कार्यालय प्रभारी बालकृष्ण शास्त्री, उद्यान संयोजक सुनील पाल, आशीष मिश्रा, संजीव शर्मा, नितिन राणा, पुलकित शुक्ला, वैभव भाटिया, सुमित यशकल्याण, गणेश भट्ट, विकास खरे, सचिन सैनी, राजू, मोनू मौजूद रहे।
More Stories
राज्य मंत्री टम्टा की अध्यक्षता में रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की प्रगति व ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और विद्युत वितरण प्रणालियों की विभिन्न स्तरों से वित्तीय स्थिरता की समीक्षा बैठक हुई
मंत्री जी ने आदि कैलाश यात्रा एवं ॐ पर्वत दर्शन को हरी झंडी दिखाकर सांकेतिक यात्रा का शुभारंभ किया
हरिद्वार पुलिस की गौकशी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई जारी ,01आरोपी को धर दबोचा