October 21, 2025

कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए कहा किया गया हवन यज्ञ, देखिये

हरिद्वार।

पथरी क्षेत्र के बहादुरपुर जट गाँव में ग्राम देवता पर गोगामेडी कमेटी बहादरपुर जट द्वारा हवन यज्ञ पूजन का आयोजन किया गया जिसमें हवन यज्ञ कर विश्व से कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हवन यज्ञ कर कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए आहुति दी गई लोगो की आस्था है कि हवन यज्ञ से पूरा वातावरण स्वच्छ होता है जिससे हम कोरोना को मात दे सकते हैं हवन यज्ञ में समिति के लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर इस कोराना महामारी से मुक्ति दिला कर विश्व में शांति स्थापित करें और जो लोग करोना महामारी से ग्रसित है वह शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे गोगामेडी समिति में उपस्थित अमित पाल रामकुमार पाल धर्मेंद्र सिंह चौहान सोनवीर पाल चंद किरण सिंह प्रदीप कुमार करण मिस्त्री शुभम पाल भोला यादव यशपाल चौहान आदि रहे।

You may have missed