पिथौरागढ़।*जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से की जांच*
शासन के निर्देशों पर दिनांक 01 मई 2025 से समस्त सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थित अनिवार्य रूप से दर्ज करने के क्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा आज प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक कार्यालय में जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से जांच की। *उन्होंने स्वयं भी बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से अपनी उपस्थित दर्ज की।*
जिलाधिकारी ने कार्यालय में अनुशासन एवं कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से उपस्थित रहें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करें। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव तथा नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पारदर्शिता और प्रभावी रूप से पहुंचना चाहिए तथा कहा कि जिला प्रशासन पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्ध है, और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहने और विकास कार्यों को गति देने में सहयोग करने की अपेक्षा की।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे और अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
भगवान श्री बदरीविशाल के कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार की बड़ी सौगात
जिलाधिकारी ने की जिला योजना प्रस्तावों पर समीक्षा बैठक
NEET परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम