May 4, 2025

आदि कैलाश में पार्वती कुण्ड के समीप स्थित शिव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खुले

पिथौरागढ़,। *आदि कैलाश में पार्वती कुण्ड के समीप स्थित शिव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खुले*

आदि कैलाश ओम पर्वत की पवित्र यात्रा के दौरान पार्वती कुण्ड के निकट विराजमान भगवान शिव का प्राचीन मंदिर आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही, लगभग 150 स्थानीय ग्रामीण एवं 50 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

दोपहर 12 बजे शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी उपस्थित थे। मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

पार्वती कुण्ड, जो कि आदि कैलाश के मार्ग में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। मान्यता है कि इस पवित्र कुण्ड में स्नान करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। कुण्ड के समीप स्थित शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र है।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि सभी श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें। उन्होंने यात्रियों से यात्रा के दौरान पवित्रता बनाए रखने और पर्यावरण का सम्मान करने की अपील की।

मंदिर के दर्शन करने आए श्रद्धालु कार्तिक भाटिया ने बताया कि श्रद्धालुओं में मंदिर के कपाट खुलने को लेकर भारी उत्साह है, उनके साथ साथ अन्य कई यात्रियों ने अपनी यात्रा की शुरुआत मंदिर में दर्शन के साथ की और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मंदिर आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा करने वाले भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र है और इसके कपाट खुलने से यात्रा और भी अधिक मंगलमय हो गई है।

इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर जोशी, गीता जोशी, डॉ कविता जोशी, खीमराज सिंह सहित श्रद्धालु एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।