*थाना बुग्गावाला*
*जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना बुग्गावाला पुलिस ने भारतीय सेना के समर्थन में शांति समिति बैठक एवं पद यात्रा का आयोजन*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में शांति समिति बैठकों व पद यात्राओं के आयोजन के निर्देश के क्रम में दिनांक 13.05.2025 को थाना बुग्गावाला परिसर में भारतीय सेना के समर्थन व हौंसला अफजाई के उद्देश्य से एक सर्वधर्म सभा शांति समिति बैठक एवं पद यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी समुदायों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
M।बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान तनावपूर्ण हालात के दृष्टिगत उपस्थित नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने गांवों और परिवारों, विशेषकर युवाओं व बच्चों को सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश/अफवाहें फैलाने से रोकें और स्वयं भी ऐसे संदेशों से सतर्क रहें।
सभी को गांवों में शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई, साथ ही बताया गया कि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह से बचने के लिए जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक के उपरांत कस्बा बुग्गावाला में भारतीय सेना के सम्मान में एक पद यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे समाज में एकता, देशप्रेम और आपसी सौहार्द का संदेश प्रसारित हुआ।
कोतवाली ज्वालापुर
More Stories
हरिहर आश्रम, कनखल में हुआ, “स्वामी अवधेशानन्द पॉलीक्लिनिक – नि:शुल्क चिकित्सा सेवा” का शुभारम्भ
मा0 मुख्यमंत्री दुर्गम प्रथम के संकल्प को आगे बढ़ाते डीएम सविन; डीएम ने दूरस्थ क्षेत्र लाखामंडल में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सुनी जन समस्याएं
बदमाश दोस्तों से दोस्ती निभानी युवक को पड़ी भारी, गिरफ्तार