हरिद्वार। कल्याणम् फाउण्डेशन ट्रस्ट समाज सेवा में अपना एक अलग आयाम स्थापित करता जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी व उनकी टीम हमेशा ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
समाज सेवा की इसी कड़ी में कल्याणम् फाउण्डेशन ट्रस्ट ने श्री स्वामी अजरानन्द अंध विद्यालय में 48 पंखें लगवाये। इससे वहां अध्यन कर रहे छात्र-छात्राओं को गर्मी से निजात मिलेगी। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी ने अपनी सभी साथियों सहित छात्र-छात्राओं के साथ भोजन भी किया। श्री स्वामी अजरानन्द अंध विद्यालय के अध्यक्ष ने कल्याणम् फाउण्डेशन ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी ने बताया कि विद्यालय में पंखों की आवश्यकता थी और इसकी जानकारी उनकी टीम को लगी तो सभी ने मिलकर यह तय किया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए यह कार्य आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा जरुरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहती है और भविष्य में इस कार्य को पूरे राज्य में बढ़ाया जायेगा। हर उस वर्ग को सहायता पहुंचाना उनका लक्ष्य है जहां अभी तक जरुरत की सुविधाएं भी बामुश्किल से मिल पा रही है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव मुकेश तयाल, उपाध्यक्ष सुनील पाण्डे, नवीन अग्रवाल, सन्नी, नवीन बिष्ट व नितिन जैन आदि उपस्थित थे।
More Stories
राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील- डॉ आर राजेश कुमार
एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार
मुख्य सचिव ने सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की समीक्षा की