August 6, 2025

उत्तराखंड के कई जनपदों में ओलावृष्टि एवं तीव्र वर्षा की संभावना

IMD देहरादून के द्वारा सतही हवा के साथ मध्यम गरज के साथ तूफान 03 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जिसकी समय अवधि 25-05-2025, 5:00 am से 25-05-2025, 8:00 am तक है, अलर्ट में अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर सतही हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने/ ओलावृष्टि/ तीव्र वर्षा होने की संभावना है।