प्रशिक्षण में प्रत्येक थाने/कोतवाली से शामिल हुए कर्मचारी
प्रशिक्षण में क्राइम सीन की सुरक्षा, फिंगरप्रिंट संग्रहण, सैंपल सीलिंग, दस्तावेजीकरण और फॉरेंसिक प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार आज दिनांक 01.06.2025 को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में जनपद हरिद्वार के समस्त थानों एवं कोतवाली से आए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड यूनिट के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा “क्राइम किट बॉक्स” के माध्यम से घटनास्थल से फिंगरप्रिंट उठाने तथा अन्य साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन की अलग-अलग तकनीकी के बारे में उपकरण सहित जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अपराध घटना स्थलों पर साक्ष्य संकलन की गुणवत्ता में सुधार लाना एवं विवेचना प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली व साक्ष्य आधारित बनाना है ।
प्रशिक्षण के दौरान स्टाफ़ द्वारा क्राइम सीन की सुरक्षा, फिंगरप्रिंट संग्रहण, सैंपल सीलिंग, दस्तावेजीकरण और फॉरेंसिक प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
आगे भी लगातार ये प्रशिक्षण जारी रहेगा ताकि थाने/कोतवाली में उपस्थित सभी कर्मचारी साक्ष्य संकलन में प्रशिक्षित हो सके।
More Stories
26 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई समान नागरिक संहिता नियमावली के तहत विवाह पंजीकरण शुल्क छूट की समय सीमा
मंडल अध्यक्ष आशीष_शर्मा_के नेत्रत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा_पदयात्रा आयोजित की गई
कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में कुमाऊं एवं गढ़वाल के सभी जीआरपी थानों में एक साथ चलाया गया नशा मुक्ति अभियान