October 11, 2025

उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती जोशी को राज्य सरकार ने निदेशक, कोषागार पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड, देहरादून पद पर नियुक्त किया

उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती अमिता जोशी को राज्य सरकार ने निदेशक, कोषागार पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड, देहरादून पद पर नियुक्त किया है। श्रीमती अमिता जोशी ने बुधवार को निदेशक, कोषागार पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड, देहरादून का पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर सभी निदेशालय कोषागार एवं वित्त सेवा के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा उनको बधाई दी गयी।