August 17, 2025

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को ’’ Yoga for one Earth,One Health ’’ थी पर हरिद्वार के पांच स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

हरिद्वार। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को ’’ Yoga for one Earth,One Health ’’ थी पर हरिद्वार के निम्नलिखित पांच स्थलों पर प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

*1:. प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार, (मुख्य आयोजन)*

2.ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, हरिद्वार।

3.अवधूत मंडल आश्रम, निकट शंकर आश्रम ज्वालापुर, हरिद्वार

4.माही पैलेस, न्यू आदर्श नगर, निकट झण्डा चौक, रूड़की

5. गुरूकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, हरिद्वार।