*पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा साइबर जागरूकता हेतु पहुंचे IIT रुड़की*
*जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया*
साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा द्वारा IIT रुड़की में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियाँ प्राप्त कीं। छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, डेटा लीक, पासवर्ड प्रोटेक्शन, और सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि “आज का युग डिजिटल है, लेकिन डिजिटल दुनिया में सावधानी ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।” उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी नई-नई तरकीबों से युवाओं को निशाना बना रहे हैं, ऐसे में हर नागरिक का जागरूक होना बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने सवाल भी पूछे, जिनका समाधान मौके पर पुलिस अधिकारियों द्वारा दिया गया।
इस मौके पर IIT प्रशासन ने भी हरिद्वार पुलिस के इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा जतायी।
More Stories
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, एनआरएलएम और मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने जीजीआईसी ज्वालापुर में निरीक्षण कर छात्राओं से मुलाक़ात करते हुए उनका मार्गदर्शन किया
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की