हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण परिषद हरिद्वार की त्रैमासिक बैठक मुख्य विकास अधिकारी महोदया हरिद्वार, श्रीमती आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार रोशनाबाद हरिद्वार में संपन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियो एवं पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डा० सरिता पंवार (से.नि.) द्वारा किया गया, जिन्होने मुख्य विकास अधिकारी महोदया, अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए पूर्व सैनिकों की समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी महोदया को अवगत कराया। पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनने के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने संबंधित विभागों को सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं स्वंय भी काफी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया।
बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद हरिद्वार में शहीद स्मारक निर्माण के प्रस्ताव हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदया को अवगत कराया गया । मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि शहीद स्मारक का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करें।
अन्त में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना की गई और आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि यदि पूर्व सैनिक त्रैमासिक बैठक में उपस्थित नही हो पाते तो शासन से सम्बघित अपनी समस्याओं को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुँचा सकते है। बैठक सद्भावना पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। अंत में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डा० सरिता पंवार (से.नि.) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
More Stories
जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सड़क सुरक्षा एवं दुघर्टना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक हुई
जनपद हरिद्वार धर्म नगरी है तथा किसी भी गौवंश की गौतस्करी व हत्या न हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी कड़ी नगरानी रखें
जिलाधिकारी के निर्देशों में जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ