पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्राओं के प्रथम दल में से 43 यात्रियों (31 पुरूष एवं 12 महीला) ने आज सुबह आदि कैलाश के दर्शन किए। उन्होंने सुबह 5 बजकर 30 मिनट में गूंजी से जौलीकोंग को प्रस्थान किया और 9 बजकर 55 मिनट में वे गूंजी वापस पहुंचे।
गूंजी में नाश्ता कर 45 यात्रियों ने नाभीढांग के लिए प्रस्थान किया, सभी 45 यात्रियों को स्वास्थ्य टीम द्वारा फिट पाया गया। इस बीच यात्रियों ने कालापानी मंदिर के दर्शन किए और दोपहर 02 बजकर 05 मिनट में वे नाभीढांग पहुंच गए। बता दे कि कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाला यह पहला दल है जिसने आदि कैलाश यात्रा की है।
दूसरा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दल आज शाम 04:20 बजे टनकपुर पहुंच चुका है जो कल जनपद पिथौरागढ़ को रवाना होगा। मानसरोवर यात्रियों जिसमें 48 सदस्य दल होंगे। सभी यात्रियों का पारंपरिक तरीके से टीआरसी में स्वागत किया जाएगा। दल के कुल 48 सदस्यों में 34 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया वो स्वस्थ्य पाए गए। बता दें कि पहले दल में 45 यात्री शामिल रहे।
More Stories
जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सड़क सुरक्षा एवं दुघर्टना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक हुई
जनपद हरिद्वार धर्म नगरी है तथा किसी भी गौवंश की गौतस्करी व हत्या न हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी कड़ी नगरानी रखें
जिलाधिकारी के निर्देशों में जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ