*कांवड़ मेला-2025-ब्रीफिंग*
*IPS तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस फोर्स को किया गया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*रेलवे स्टेशन हरिद्वार में आयोजित ब्रीफिंग में कप्तान तृप्ति भट्ट ने सभी जवानों को आपसी समन्वय से मेले को सफल बनाने हेतु भरा जोश*
*कांवड़ मेला 2025 हेतु जीआरपी है तैयार, कांवड़ के दौरान मुस्तैद नजर आएंगे जवान*
*02 सुपर जोन 03 जोन व 6 सेक्टरो मे बंटा सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र*
*बीडीएस, एंटी सबोटाज, डॉग स्कवाड को निरंतर रखा जाये एक्टिव*
*सीसीटीवी कैमरा पर रखी जाये सतर्क दृष्टि:: सीसीटीवी कैमरा भी एहम जिम्मेदारी के लिए तैयार*
आज दिनांक 10-07-2025 को श्रीमती तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार द्वारा कांवड मेला-2025 में डयूटी में नियुक्त (जी0आर0पी0, आर0पी0एफ0 व सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार से प्राप्त पुलिस बल) समस्त पुलिस बल की रेलवे स्टेशन हरिद्वार में ब्रीफिंग ली गयी। ब्रीफिंग के दौरान डयूटीरत समस्त पुलिस बल को कांवडियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए उनके सुगम एवं सुरक्षित रेल आवागमन हेतु समर्पित भाव से डयूटी में नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने तथा कांवड मेला के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालो पर कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
▪️इसके अतिरिक्त रेलवे सम्पत्ति और यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।
▪️पुलिस बल के प्रयोग हेतु प्रभारी से अपेक्षा की जाती है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को पॉइंट टू पॉइंट ब्रीफ करेंगे और कर्मचारियों के कल्याण हेतु उनके रहने खाने आदि की व्यवस्था भी करेंगे।
▪️फ्लैग मार्च में रेलवे को भी सम्मिलित किया जाए व एस्कॉर्ट ड्यूटी को भली-भांति ब्रीफ करके भेजना सुनिश्चित करें।
▪️यात्रियों को जागरूकता हेतु फ्लेक्सी बोर्ड आदि बनवाकर उनको जगह-जगह पर चस्पा करें।
▪️किसी भी यात्री की धार्मिक भावनाएं आहत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
▪️यात्रियों के साथ उच्च कोटि का व्यवहार रखें।
▪️साथ ही ध्यान रखे कि कोई भी यात्री ट्रेनों की छत पर यात्रा न करें इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
▪️पी0ए0 सिस्टम का भलीभांति प्रयोग किया जाए।
▪️संदिग्ध पर सतर्क रूप से दृष्टि रखी जाये।
सम्पूर्ण जी0आर0पी0 कांवड मेला क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को 02 सुपर जोन, 03 जोन व 06 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
सम्पूर्ण कांवड मेला क्षेत्र में जी0आर0पी0 व आर0पी0एफ0 से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। जिसमें क्यू0आर0टी0 टीम के साथ-साथ आतंकवाद निरोधी दस्ता (ए0टी0एस0) को मेला क्षेत्र में एक्टिव रखा गया है साथ ही मेला क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशनों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
कांवड मेला के दौरान भीड में किसी व्यक्ति के परिजनों के बिछुड जाने पर उसको परिजनों से मिलाने हेतु रेलवे स्टेशनों में खोया-पाया केन्द्र बनाये गये है।
राजकीय रेलवे पुलिस से कांवड मेला डयूटी हेतु नियुक्त पुलिस बल-173, सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार-24
इसके अतिरिक्त आतंकवाद निरोधी दस्ता (ए0टी0एस0) टीम, 01 आई0आर0बी0 प्लाटून, क्यू0आर0टी0 टीम।
*उक्त ब्रीफिंग में निम्न अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया*-
▪️अरूणा भारती,अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवेज, उत्तराखण्ड हरिद्वार।
▪️स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार।
▪️निरीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना जी0आर0पी0 देहरादून।
▪️उ0नि0 अनुज सिंह,थानाध्यक्ष थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
▪️उ0नि0 संजय शर्मा,थानाध्यक्ष थाना जी0आर0पी0 लक्सर।
▪️उ0नि0 नरेश कोहली,थानाध्यक्ष थाना जी0आर0पी0 काठगोदाम।
▪️उ0नि0 सतीश घिल्डियाल,थाना जी0आर0पी0 लक्सर
▪️उ0नि0 आनन्द गिरी,प्रभारी चौकी जी0आर0पी0 ऋषिकेश।
▪️उ0नि0 नीरज जोशी,थाना जी0आर0पी0 काठगोदाम।
▪️ उ0नि0 प्रीति कर्णवाल, प्रभारी चौकी जी0आर0पी0 रूडकी
▪️उ0नि0 रचना देवरानी, थाना जी0आर0पी0 लक्सर।
इसके अतिरिक्त जी0आर0पी0/आर0पी0एफ0 व रेलवे के अधि0कर्म0गण द्वारा उक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया गया।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने कावड़ियों के लिए किया जारी हेल्पलाइन नंबर
आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पूरे जनपद में सम्मान के साथ मनाया जाएगा डीएम
कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला दल आज लिपुलेख को पार कर चीन क्षेत्र में प्रवेश कर चुका