September 2, 2025

ऑपरेशन कालनेमी उतरेगा नकाबपोश ढोंगियों के मुखौटे

*ऑपरेशन कालनेमी उतरेगा नकाबपोश ढोंगियों के मुखौटे*

*आदेश सरकार का, लीडरशिप एसएसपी डोभाल की और एक्शन हरिद्वार पुलिस का*

*देहात क्षेत्र और सिटी एरिया के लिए कप्तान ने गठित की अलग अलग दो टीमें*

*टीम में सीओ से लेकर सिपाही तक शामिल, कप्तान को करेंगे रिपोर्ट*

*अभी तक 45 बेहरुपी साधुओं को गिरफ्तार कर की जा रही विधिक कार्यवाही*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा ऐसे ढोगी बाबा जो साधु संतो का वेश धारण कर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड करते हैं, को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर प्रभावी कार्यवाही किये जाने एसएसपी हरिद्वार द्वारा नगर/ग्रामीण क्षेत्र में क्रमशः क्षेत्राधिकारी नगर / रूडकी के पर्यवेक्षण में निम्नलिखित दो पुलिस टीम का गठन किया गया-

देहात क्षेत्र की टीम द्वारा कलियर क्षेत्र से 06 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

शहर क्षेत्र की टीम ने ताबातोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर ने 13 श्यामपुर 18 व कनखल ने 08 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार साधु 👇🏻

*थाना कलियर*

1-रफीक अन्सारी पुत्र अहमद अन्सारी नि० नारायणपुर थाना बाराहाट जिला भागलपुर विहान ।

2. महबूब पुत्र अब्दुल हनीफ निवसी ग्राम खोरमगोटिया थाना बारादरा जिला बरेली ।

3. मौ० अहमद पुत्र रहु निवासी ग्राम बोडिंग हाउस जिला हरदोई उ0प्र0।

4. रशीद पुत्र बपाती निवासी वार्ड न0 7 फूलबाग थाना नरसिंह गढ़ जिला राजगढ।

5. मौ० इमरान पुत्र मौ० इस्लाम निवासी 11 बी तिलजला थाना कड़ाया कोलकता पश्चिम बंगाल।

6. मौ० जैन उद्दीन पुत्र शेख अब्बास निवासी बेलवारी वार्ड न0 13 अंचल पलासी पखरी बिहार।

*कोतवाली नगर ने (13-)

1-गौरव शर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश पण्डित निवासी- तौफीर मजलिसपुर जिला-मुजफ्फरनगर उ0प्र0, उम्र-36 वर्ष

2-आशुपाल पुत्र रामजोर पाल निवासी-ग्राम दहरा मऊ थाना सदर जिला- प्रतापनगर उ0प्र0, उम्र-40 वर्ष

3-बालयोगी सुन्दरनाथ पुत्र राजेश नाथ निवासी-दादरी गेट तहसील लूसी जिला हिसार हरियाणा, उम्र-26 वर्ष।

4-बलवान सिंह पुत्र रामभरोसे निवासी-ग्राम हर मवई थाना कतौरा जिला जालौन उ0प्र0, उम्र-45 वर्ष।

5-सोनू उर्फ फक्कड बाबा पुत्र यशपाल निवासी- बनवली जिला-मुजफ्फरनगर उ0प्र0, उम्र-52 वर्ष।

6-सतेन्द्र पुत्र विजय सिंह निवासी-मलकपुर बागपत उ0प्र0, उम्र-52 वर्ष।

7-चिन्तामणि पटेल पुत्र सूर्यभान पटेल निवासी मऊगंज थाना देवतालाब जिला-रीवा मध्य प्रदेश , उम्र-58 वर्ष।

8-वीरेश कुमार पाठक पुत्र जगन्नाथ पाठक निवासी-ग्राम बिलगराम थाना बिलगराम जिला हरदोई उ0प्र0, उम्र-55 वर्ष।

9-अशोक दास पुत्र रामप्रकाश निवासी-ग्राम मिलक जिला इटावा उ0प्र0, उम्र-45 वर्ष।

10-पूरन पुत्र गंगू निवासी- ग्राम ओदरा थाना सोरसा जिला-हरदोई उ0प्र0 उम्र-60 वर्ष।

11-प्रदीप बहुखण्डी पुत्र चन्द्र प्रकाश बहुखण्डी निवासी-ग्राम बडियाना थाना-सतपुली, जिला- पौडी गढवाल।

12-रामप्रकाश अवस्थी पुत्र कन्हैया लाल अवस्थी निवासी-कुकही थाना बालामाऊ जिला-हरदोई उ0प्र0 उम्र-76 वर्ष।

13-विजय पुत्र मंगल निवासी-भण्डारा रोड भाण्डेवाली हनुमान नगर थाना नागपुर जिला-नागुपर महाराष्ट्र, उम्र-59 वर्ष।

*थाना श्यामपुर (18)

1- लाखन नाथ पुत्र सरजीत नाथ, उम्र 45 वर्ष

2- पीन्टू पुत्र भोलानाथ, उम्र 35 वर्ष

3- सिटीनाथ पुत्र सरजीतनाथ, उम्र-35 वर्ष

4- जुगनू नाथ पुत्र कृष्णनाथ उम्र 30 वर्ष

5- राजू नाथ पुत्र चरण नैथ उम्र 40 वर्ष

6- बगवानाथ पुत्र बेगनाथ उम्र 45 वर्ष

7- टीनूनाथ पुत्र भोलानाथ उम्र 33 वर्ष

8- फूंकारनाथ पुत्र सुशीलनाथ उम्र 25 वर्ष

9- सिकन्दरनाथ पुत्र मेघनाथ उम्र 37 वर्ष

10- सोसन नाथ पुत्र रिसीलानाथ उम्र 44 वर्ष

समस्त निवासी गण पुरीनगर चण्ड़ीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार

11- सुभाष पुत्र विजय किशन दास निवासी ऊधमसिंह नगर हाल पता -आधा पुल चण्डीघाट उम्र-65 वर्ष

12- बन्टी पुत्र अमर सिंह निवासी एटा मैनपुरी जिला मैनपुरी थाना कुराली, हाल पता- चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र- 40 वर्ष

13- कमल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी लूठिया तल्ला पो0आ0- हल्दूखाल उम्र-54 वर्ष

14- ईजाजूल पुत्र अब्दुल कादिर निवासी पिपडपाती जिला सारसा उम्र-31 वर्ष

15- मन्दीप पुत्र जोगी निवासी जलपाईगुडी बंगाल हाल चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र-21 वर्ष

16- लालबाबा पुत्र विश्वनाथ निवासी लालगंज यादौवाला हाल पता- चण्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र 58 वर्ष

17- प्रेम पुत्र रोशनलाल निवासी बाबूवाला गॉव कोतवाली रोड नजीबाबाद बिजनौर उ0प्र0, उम्र 50 वर्ष

18- कल्याण पुत्र लीलाधर निवासी कौटपपुर थाना सीसगढ जिला बरेली उ0प्र0, हाल पता- चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार, उम्र 58 वर्ष।

*थाना कनखल (08)*

1-सतीश पुत्र हजारी निवासी त्रिलोकपुर थाना देहात सीतापुर जिला सीतापुर उम्र 45 वर्ष।

2-कलेक्टर पुत्र प्रवण निवासी रामपुर थाना रामपुर जिला सीतापुर उम्र 70 वर्ष।

3 -गजराम सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी संभल थाना कोतवाली संभल जिला संभल उम्र 67 वर्ष।

4 -सुरेश पुत्र गोकुल निवासी गंगा बख्श पुराना थाना कोतवाली हरदोई जिला हरदोई उम्र 60 वर्ष।

5 -फूलचंद पुत्र राम भजन निवासी कटिया थाना रामकोट जिला सीतापुर उम्र 55 वर्ष।

6 -सुरेंद्र सिंह पुत्र दल्ले सिंह निवासी जमानिया कुंडली थाना मकरागंज जिला लखीमपुर खीरी उम्र 73 वर्ष।

7-ओम प्रकाश पुत्र नगीना निवासी श्याम नगर रामपुर थाना कोतवाली गंग नहर रुड़की जिला हरिद्वार उम्र 70 वर्ष।

8 -जगन्नाथ पुत्र तेजी निवासी मोकमपुर थाना मछरेहटा जिला सीतापुर उम्र 76 वर्ष ।