July 16, 2025

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार के द्वारा एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालित

हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि हरिद्वार जनपद के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों हेतु वित्तीय वर्ष 2025–2026 में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार के द्वारा एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालित किये जाने के संबंध में।

उपरोक्त विषयक, पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के समक्ष स्वरोजगार हेतु, संस्थान के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025–26 में निम्नलिखित एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालित किया जाना प्रस्तावित है:–

(क) NIELIT IT ‘O’ Level with Foundation of Artificial Intelligence Technology.
(Eligibility: 10+2) – 1 वर्षीय

(ख) Certified Computer Application Accounting & Publishing Assistant along with Course in Computer Concept.
(Eligibility: 8वीं + नियमित अध्ययन या 10वीं) – 1 वर्षीय
उन्होंने जनपद के सभी इच्छुक पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं एवं उनके आश्रित अपने नाम शीघ्रातिशीघ्र ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय, हरिद्वार में मेल या ह्वाट्सऐप के माध्यम से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।