हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के जिला मुख्यालय, विकास भवन और कलेक्ट्रेट के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
श्रीमती कोण्डे ने जनपद के नागरिकों से अपील की कि वे हरेला पर्व के महत्व को समझते हुए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में अपना योगदान दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास वृक्षारोपण करना चाहिए और पर्यावरण को हरा-भरा तथा प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करना चाहिए। उनका यह संदेश प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और एक स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम था।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक (सीडीओ) श्री वीरेंद्र सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, तथा अन्य कई अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यह आयोजन न केवल हरेला पर्व की परंपरा को आगे बढ़ाता है, बल्कि हरिद्वार जनपद में पर्यावरण जागरूकता और वृक्षारोपण के महत्व को भी रेखांकित करता है। यह पहल निश्चित रूप से जनपद वासियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
More Stories
एस0पी0 जीआरपी के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन पर की गई सघन चैकिंग
उत्तराखण्ड ने केंद्र सरकार से मांगा साढ़े पांच हजार करोड़ से अधिक का आर्थिक पैकेज
महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी सरकार: मुख्यमंत्री