कांवड़ मेला सकुशल संपन्न करना सर्वोपरि
कांवड़ियों को दिलाई कांवड़
कांवरियों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद अदा किया
आज दिनांक 16.7.25 को सूचना प्राप्त होती है कि राष्ट्रीय राजमार्ग गोल्डन ढाबा से एक दंपति की कावड़ कहीं गुम हो गई है जो की काफी परेशान है इस सूचना पर तत्काल संबंधित सेक्टर प्रभारी व स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया जानकारी मिली कि सोनीराम पुत्र हरफूल निवासी जिन्द हरियाणा अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर वापस जा रहे थे राष्ट्रीय राजमार्ग गोल्डन ढाबे पर इनकी कावड़ कहीं गुम हो गई जो की काफी परेशान थे जिनको तसल्ली देने के पश्चात तत्काल कोतवाली मंगलौर में शिव मंदिर में रखी कावड़ को दिया गया उक्त दोनों कांवरियों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया गया ।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक राकेश डिमरी
2- हेड कांस्टेबल इतेंद्र डबराल
3- कांस्टेबल रविंद्र खत्री
[7:36 am, 17/7/2025] Sarwan Arora Jee P: IG गढ़वाल रेंज श्री राजीव स्वरूप पहुँचे हरिद्वार
कांवड़ मेला 2025 के भ्रमण के दौरान लगे फ़ोर्स को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की
More Stories
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया