July 18, 2025

बिलखती माँ का सहारा बनी खाकी, माँ से बिछड़े 08 वर्षीय बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने माँ से मिलाया 

. बिलखती माँ का सहारा बनी खाकी, माँ से बिछड़े 08 वर्षीय बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने माँ से मिलाया

बच्चे के खोने पर महिला ने सीओ विवेक कुमार से लगाई मदद की गुहार

अपनी माँ के साथ कांवड़ लेने आए हापुड़ उत्तर प्रदेश निवासी 08 वर्षीय बालक आरव पुत्र रोहित दिल्ली हरिद्वार मार्ग पर मंगलौर बस अड्डा के पास अपनी माता से बिछड़ गया। बच्चे के बिछड़नें पर रोती बिलखती मां ने मौके पर ड्यूटी पर तैनात सीओ मंगलौर विवेक कुमार मदद की गुहार लगाई।

क्षेत्राधिकार मंगलौर के निर्देशित क्रम में चौकी इंचार्ज कस्बा बलवीर सिंह द्वारा बिना समय गवाए ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अक्षय गौड़, एसपीओ मोहम्मद नदीम और मोहम्मद सलमान के साथ मिलकर बच्चे को चंद घंटों की मशक्कत के बाद 3 किलोमीटर दूर गुड़मंडी मंगलौर से सकुशल बरामद कर उसकी माता के सुपुर्द किया गया।

बिछड़े बच्चे को वापस पाकर मां तथा अन्य परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।