September 4, 2025

बिछड़ों के लिए विश्वास की डोर बनी हरिद्वार पुलिस 

बिछड़ों के लिए विश्वास की डोर बनी हरिद्वार पुलिस

आज दिनांक 19/07/25 को शिवानी पुत्री रमेश निवासी जाफरगंज अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश उम्र 16 वर्ष जो की मनसा देवी दर्शन कर वापसी में अपने परिजनों से बिछड़ गई तथा परिजनों को तलाश करते-करते भीमगोडा बैरियर पर अपने बिछड़ने की सूचना पुलिस को दी।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा फोन नंबर के माध्यम से परिजनों से संपर्क कर उक्त बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया।