स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी द्वारा लगाया गया कांवड़ सेवा षिविर में हलवा चने का भण्डारा
हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार द्वारा पिछले कई दिनों से चल रहा कावंड़ सेवा षिविर में आज हलवा और चने का प्रसाद वितरित किया गया। हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में पुरे शबाब पर है। जगह- जगह डाक कावड़ियों ने हरिद्वार की गलियों एवं मोहल्ले तक को भी नही छोड़ा है। डाक कावंड़िये अपने साथ रहने से लेकर खाने पीने के बनाने तक का सभी समान साथ लेकर चलते है तथा जहां जगह मिली वही पर ढेरा डाल लेते है और अपना चुल्हा लगाकर खाना बनाने लग जाते है। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ जयलक्ष्मी, अशोक गोतम, पंकज चैधरी, अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, देवेन्द्र सिंह रावत, विकास अग्रवाल,, अमरेश यादव, दृगपाल आदि ने षिव भक्तों की सेवा की।
More Stories
भारी वर्षा के बीच भी जनमन का आस्था मय विश्वास जनदर्शन पर बरकार; भीषण वर्षा में भी बड़ी संख्या में पंहुचे फरियादी
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में जिला एवं उप जिला अस्पतालों की स्थिति की समीक्षा की
धामी सरकार का अल्टीमेटम : मरीजों की जिंदगी से नहीं होगा खिलवाड़, रैफर प्रक्रिया होगी जवाबदेह