July 26, 2025

मासूम के चेहरे पर मुस्कान लायी जीआरपी

*थाना जीआरपी हरिद्वार*

*मासूम के चेहरे पर मुस्कान लायी जीआरपी*

*05 वर्षीय बालक को मिलवाया परिजनों से*

रेलवे स्टेशन हरिद्वार के प्लेटफार्म नं0-01 पर एक बच्चा निवासी- शाहदरा,दिल्ली उम्र- 05 वर्ष अपने परिवारजनों से भीड़ मे बिछड गया था। जिसको जीआरपी द्वारा अकेला देख बालक से पूछताछ कर सुरक्षा की दृष्टि से थाना जीआरपी हरिद्वार पर लाकर बैठाया गया और बच्चों के परिवारजनों की सम्पूर्ण थाना परिसर मे तलाश की गई व बालक के पिता से संपर्क कर थाने पर बुलाकर उपरोक्त बालक से पहचान करा उनके सकुशल सुपुर्द किया गया।

बालक के परिवार जनों द्वारा अपने बच्चों को सकुशल पाकर थाना जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Copyright © All rights reserved. | Newsium by AF themes.