तेलंगाना में दिव्य गंगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन
हरिद्वार स्थित दिव्य गंगा मिशन एवं एस.एच.एम.वी. फाउंडेशन के तत्वावधान में तेलंगाना राज्य में गंगा संरक्षण एवं जनजागृति हेतु एक विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वाणी एक्सलेंस स्कूल के सौ से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में बच्चों को प्रेरित करने और मार्गदर्शन देने में के. रोजा का विशेष योगदान रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जी. आर. अरुण कुमार सहित श्रीमती कलावती, दुर्गा भवानी एवं कोमलता ने आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
दक्षिण भारत प्रमुख डॉ. गुंडाल विजय कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “गंगा माता की सेवा और रक्षा करना हर भारतीय का धर्म है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में राष्ट्रीय संस्कृति और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है।” उन्होंने के. रोजा के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति दी।
इस अवसर पर दिव्य गंगा मिशन हरिद्वार के राष्ट्रीय संयोजक श्री केशव पांडे जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवेश्वर दत्त पांडे जी ने भी बधाई संदेश भेजते हुए कहा कि – “गंगा रक्षा जैसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे। यह राष्ट्रहित में अत्यंत आवश्यक है।”
उन्होंने डॉ. गुंडाल विजय कुमार, के. रोजा, शिक्षकों एवं बच्चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।
More Stories
मा0 सीएम की प्रेरणा से अब राज्य का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलेगा जिला प्रशासन
मुख्यमंत्री ने कल होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की
कई वर्षों बाद शहर में खुले 17 नई सरकारी सस्ता गल्ला केन्द्र