आज दिनांक 26/07/2025 कारगिल दिवस (शौर्य दिवस) के अवसर पर श्री दैवी संपद् अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय एवं उत्तरमध्यमा विद्यालय के तत्वावधान में कारगिल युद्ध में सम्मिलित होने वाले पूर्व सैनिक श्री भजन लाल फौजी को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से देश का विभाजन हुआ तब से पाकिस्तान भारत के ऊपर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आक्रमण करता रहा लेकिन भारत के वीर सैनिक पाकिस्तान को मूंहतोड़ जबाब देते रहे /सन् 1999 में पाकिस्तान ने भारत पर फिर आक्रमण किया, भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और वीरता से पाकिस्तान को पराजित किया/
छात्रों ने देशभक्ति के गीतों में सभा को देशभक्ति की भावनाओं से से भर दिया। उत्तर मध्यमा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नव किशोर कुमार एवं श्री मती रजनी साक्षी, डॉ. सन्तोष मुनी, डॉ. सुमन कुमार झा, डॉ. अनिल चन्द्र नौटियाल, श्री प्रेमचन्द्र नवानी आदि शिक्षकों ने भी कारगिल युद्ध (शौर्य दिवस) के विषय में तथा पूर्वसैनिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी,
अध्यापिका श्रीमती सुनीता अमौली एवं श्रीमती रामेश्वरी देवी ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति के संगीत में वाद्ययंत्र बजा कर सहयोग किया
अन्त में कारगिल शहीदों के नाम उच्चारण करते हुए उन्हें याद करते हुए सभा में उपस्थित सभी उपस्थित सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
More Stories
मनसा देवी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण: महाराज
मुख्यमंत्री धामी ने मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 06 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए
बड़ी खबर: हरिद्वार में मां मनसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत कई लोगों के घायल