- पहाड़ी महासभा ने परशुराम व गोविंद घाट पर चलाया सफाई अभियान
पार्थ सारथी स्कूल के बच्चों ने भी किया प्रतिभाग
हरिद्वार। कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने के पश्चात हरिद्वार जिलाधिकारी की अपील पर आज पहाड़ी महासभा रजिस्टर्ड हरिद्वार, एवं पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल हरिद्वार के सीनियर विद्यार्थी संयुक्त रूप से, ऋषिकुल पुल पर मालवीय घाट एवं महर्षि कश्यप घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमे बड़ी संख्या में छात्र छात्राओ व महासभा के सदस्यों ने भाग लिया।
पहाड़ी महासभा और पार्थ सारथी हायर सकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी आज सुबह परशुराम घाट व गोविंद घाट पर एकत्र हुए और घाटों में फैली गंदगी को साफ कर दिया । इस अवसर पर महासभा के अध्य्क्ष तरुण व्यास ने कहा कि करोड़ो शिव भक्त गंगा जल लेने सावन के महीने में हरिद्वार आते है और गंगा में स्नान करने के बाद जल लेकर चलते है। इस दौरान वह अपने साथ लाये कई प्रकार के सामान यही छोड़ जाते है जिससे सभी घाटों पर गंदगी का अंबार लग जाता है ऐसे में सभी संस्थाएं सफाई अभियानों में जुट जाती है। पहाड़ी महासभा ने प्रत्येक वर्षों के तरह इस बार भी सफाई अभियान में भाग लिया। इस अभियान में पार्थ सारथी स्कूल के विद्यार्थी भी हमारे साथ रहे। श्री व्यास ने इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश भदूला का धन्यवाद ज्ञापित किया। सफाई अभियान में भाग ले रहे पार्थ सारथी स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश भदूला ने कहा कि यह उनका स्कूल हमेशा से ही समाजहित से जुड़े अभियानों में प्रतिभाग करता है और भविष्य में भी करता रहेगा। हमारा हरिद्वार सभी तीर्थयात्रियों का हमेशा दिल से स्वागत करता है। जब जब हरिद्वार नगरी को स्वक्छ करने आवश्यकता होगी उनका स्कूल सबसे आगे खड़ा होगा।
सफाई अभियान में महामंत्री जसवंत बिष्ट हरिनारायण जोशी, डी एन जुयाल, प्रकाश जोशी, दिनेश जोशी अजय नेगी, दीपक पाण्डेय, रोबिन रावत, सुभाष पुरोहित, पार्षद ममता नेगी, कुलदीप ध्यानी, देश रतन बहुखंडी, दिनेश लखेरा, एस पी चमोली, ललित पाण्डेय, एस थपलियाल, रमेश पंत, मनीष कागरान, अंकिता, बबीता, आशा, हरीश भादूला ने भाग लिया।
More Stories
मनसा देवी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण: महाराज
मुख्यमंत्री धामी ने मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 06 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए
बड़ी खबर: हरिद्वार में मां मनसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत कई लोगों के घायल