हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी,विधायक रानीपुर आदेश चौहान और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ विकास भवन सभागार में किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न संकेतांकों से संबंधित विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय 22 अधिकारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले को विकसित जिला बनाने के लिए हम जिला प्रशासन के साथ कदम मिलाकर निरंतर खड़े है साथ ही इस देश का विकास तब होगा जब सबसे पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को विकास का लाभ मिल सके । आज विकास का लाभ दूर दरस्त क्षेत्रों में शिक्षा ,सड़क ,पानी के साथ ही अच्छे अस्पताल बन गए है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने पूरे देश ओर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया है उन्होंने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रहे है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम जनसहभागिता, अधिकारियों के सहयोग से ही सफल होता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे जनपद के प्रत्येक नागरिक को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।इसी उद्देश्य से संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने स्वच्छता को लेकर गांव के लोगों में अवेयरनेस की लेकर कम करना पड़ेगा ।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में आकांक्षी ब्लॉकों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, आधारभूत संरचना, कौशल विकास एवं सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अच्छा काम किया है वे सब बधाई के पात्र है। हमें अभी ओर कार्य कर उन्हें विकसित ब्लॉकों की श्रेणी में लाने की जरूरत है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाना चाहिए। क्योंकि जनप्रतिनिधियो को अपने क्षेत्र की समस्याओं की भी पूरी जानकारी होती है साथ ही वो समाधान भी बताएंगे । उन्होंने कहा कि गावों में आबादी भी बढ़ गई है अब प्लान बनने की जरूरत है ।उन्होंने ग्राम प्रधानों के साथ ही जिल पंचायत के सदस्यों को भी ट्रेनिंग दी जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह,परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेखा सहगल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी नलिनी ध्यानी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
रामझूला पुल अनुरक्षण कार्य हेतु 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर कैबिनेट मंत्री का मुख्यमंत्री के प्रति आभार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का नशे के विरुद्ध कमर तोड़ अभियान जारी
मुख्य सचिव ने राजस्व अभिवृद्धि के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक ली