हरिद्वार: आज ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत परियोजना निदेशक, डीआरडीए, श्री कैलाश नाथ तिवारी ने विकासखंड भगवानपुर के गांव मानकपुर आदमपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
सबसे प्रमुख समस्या जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति की बस्ती में पेयजल आपूर्ति की पाई गई। ग्रामीणों ने शिकायत की कि नलकूप संख्या 37, 38 और 39 खराब होने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है। श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे पेंशन वितरण, राशन वितरण, विद्युत व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। गांव के प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र के भवनों का भी निरीक्षण किया गया, जो सुरक्षित पाए गए।
स्वच्छता के मोर्चे पर कुछ कमियां देखने को मिलीं। विशेष रूप से शहीद स्मारक के पास काफी गंदगी पाई गई। इस पर परियोजना निदेशक ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने और पूरे गांव में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहीद स्मारक के पास स्थित बड़े तालाब को भी साफ-सुथरा रखने के लिए निर्देशित किया।
More Stories
पति अपनी पत्नी पर बात-2 में तान देता था बंदूक; डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित; शस्त्र ज़ब्त
हरिद्वार पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये
वासुदेव लाल मेमोरियल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की मे संपन्न हुई स्तरीय विज्ञान मेला एग्जीबिशन प्रतियोगिता