खानपुर/हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा विकासखण्ड खानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक परिसर स्थित सिंघाडा प्रोसेसिंग यूनिट का स्थलीय निरीक्षण करते हुये के संचालन के लिये सी०एल०एफ० को रीप ग्रामोत्थान और एन.आर.एल.एम. टीम के साथ समन्वय कर सिंघाडा आटा विक्रय हेतु रणनीति पर चर्चा की गई एंव अगस्त माह में विक्रय बढाने हेतु हिदायत दी गई और इसके आय में वृद्धि के लिये सुचारू रूप से चलाने हेतू सी०एल०एफ० को निर्देश दिये गये। इसी कम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित सामुदायिक संगठनो के वित्तीय समावेशन हेतु “सक्षम केन्द्र” का उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा किया गया। सक्षम केन्द्र के सफल संचालन के लिये एफ.एल.सी.आर.पी. श्रीमति पिंकी देवी को दिशानिर्देश दिये गये।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने विकासखण्ड परिसर में स्थित पुराने आवास का भौतिक निरीक्षण किया और खण्ड विकास अधिकारी महोदय को पी०डब्लू०डी० विभाग से पुराने आवासो का निरीक्षण कराने हेतु निर्देश दिये गये। ततपश्चात विकासखण्ड कार्यालय में व्यवस्थाओ के निरीक्षण करतें हुये सभी अधिकारीयों और कर्मचारीयों समय से उपस्थित होकर जन समस्याओं को हल करने के लिये हिदायत दी गई। कार्यालय कक्षों को देखा गया जिस को सुव्यवस्थित करने एवं कक्ष के बहार नाम प्लेट लगाने हेतु निर्देशित किया गया। निरिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, श्री के० एन० तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद जोशी, जिला परियोजना प्रबन्धक श्री संजय सक्सैना, ग्रामोत्थान, एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
More Stories
पतंजलि फ्लाईओवर पर गहरा गड्ढा
मुख्यमंत्री धामी आपदा राहत हेतु अपना एक माह का वेतन देंगे
एनडीएमए ने की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा