हरिद्वार। शिव विहार निकट लाल मंदिर आर्य नगर ज्वालापुर स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर आयोजित अभिषेक व विशेष पूजा पाठ का समापन *हवन* कर किया गया। इस अवसर पर उत्तरकाशी के धराली आपदा पीड़ितों को दुखों से शीघ्र की उभरने की प्रार्थना शिव भगवान से की गई।
शुक्रवार को देर शाम तक चले हवन व पूजा पाठ के अवसर पर श्री राम भक्त बालाजी प्रार्थना धाम ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी आर एस विश्वकर्मा (गुरुजी) ने कहा कि सावन में शिवजी की पूजा करने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख समृद्धि , शांति व मनचाही इच्छाओ पूर्ति होती है।।इस अवसर पर उनके उत्तराधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि सावन में शिव जी की पूजा करने से कुंडली में ग्रहों के दोषो का निवारण होता है और शांति व सकारात्मक बदलाव आते हैं। ट्रस्ट अध्यक्ष कुशलपाल सिंह चौहान, एडवोकेट ने कहा कि श्री बालाजी एवं भोले नाथ की कृपा से इस मंदिर में सभी भक्तों के कष्टों का निवारण प्रार्थना मात्र से ही हो रहा है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव अविनेश कौशिक, डॉक्टर केपीएस चौहान, नरेंद्र ढल्ला , मुकेश जैन, संजीव कुमार चौहान, मोतीलाल, अतुल चौहान, वैभव दत्ता , मास्टर दीपक चौहान, डॉक्टर एसपी चमोली, सतपाल सिंह, सीमा चौहान , कविता गुप्ता, शुभम् कुशवाहा, गोपाल सिंह एवं पंडित रमेश जुयालआदि उपस्थित रहे।
More Stories
धराली आपदा से फंसे 36 लोगों को रविवार को वायु सेना के विमान से पहुंचाया गया देहरादून जौलीग्रांट
कमिश्नर गढ़वाल ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी