August 14, 2025

देश के स्वतंत्रता संग्राम सैनियों तथा शहीदों की याद में भल्ला पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

देश के स्वतंत्रता संग्राम सैनियों तथा शहीदों की याद में कोतवाली हरिद्वार के सामने भल्ला पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक मदन कौशिक, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तथा देश के अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
शहीद दिवस कार्यक्रम में शहीदों को नमन् करते हुये जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्री जगदीश वत्स का स्मरण करते हुये कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान देश को आजादी दिलाने के लिये काफी संघर्षों का सामना किया। उनके इस बलिदान को सदेव स्मरण किया जाता रहेगा।

 

उन्होंने कहा कि देश लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के अमर शहीद व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान फलस्वरूप ही हमे आज़ादी मिली है। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो या कोई भी समस्या हो तो फोन पर बता सकते हैं, कार्यालय पर आकर मिल सकते है,उनकी समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा साथ ही उनके लिए सिंगल विंडो की स्थापना की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जितने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद एवम् उनके आश्रित हैं, उन सभी  के परिवारों की जिम्मेदारी हमारी है ।
विधायक मदन कौशिक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जिन्होंने अपने परिवारों की परवाह न करते हुए सिर्फ देश को आजाद करने के बारे में अपने प्राणों का बलिदान दिया, ऐसे वीर बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
मेयर किरण जैसल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्री जगदीश वत्स को नमन करते हुए कहा कि शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर ही भारत माता को आजाद कराया है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/उनके आश्रितों के हर कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।
इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/उनके आश्रितों भारत भूषण, मुरली मनोहर, गोपाल नारसन ,अनिल गिरी, सुरेंद्र सैनी, मुकेश त्यागी, सुनील जोशी, बाल किशन कोरी,विकास कंबोज, नवीन, श्याम सुंदर सचदेवा, राजन कौशिक, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, अर्जुन सिंह, रविंद्र शर्मा ,सचिंद्र गिरी ,प्रतिभा रोहिल्ला, विजयलक्ष्मी, सुनीता त्यागी ,रीता गुलाटी, देशबंधु, ऋषि त्यागी, अरुण कंबोज, आशु सिंह, विशाल अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल ,पार्षद हिमांशु गुप्ता, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, पार्षद शोहित शेट्टी, पार्षद दीपक ,पार्षद सचिन आदि को भी सम्मानित किया गया।
मंच का कुशल संचालन सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर तालियान,  सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।