हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं पोषण कार्यक्रम की समीक्षा की गई । बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये कि गर्भवती लाभार्थियों के ANC checkup को बढ़ाने के लिए गर्भवती महिलाओें को विभाग द्वारा फोन करवाए जाये। उद्योगों में कार्यरत गर्भवती महिलाओें के लिए paid अवकाश की सुविधा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाये ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा PNDT Act के तहत प्रसव पूर्व भ्रूण की जाँच के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की प्रत्येक माह सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। sex ratio के आंकडे स्पष्ट न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह के अंदर गांव बार डाटा उपलब्ध कराया जाय जिससे कम sex ratio वाले क्षेत्रों पर अतिरिक्त ध्यान देकर sex ratio को बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति तैयार कर कार्यवाही की जा सके। जिससे नीति आयोग को भेजी जाने वाली जनपद की प्रगति में सुधार किया जा सके ।
समीक्षा बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, स्वास्थ्य विभाग से डा0 कोमल, डा0 आरती बहल, अपर सांख्यकीय अधिकारी सुभाष सिंह शाक्य, एन0 एच0 एम0 से निम्मी राणा, अंजना आदि उपस्थित रहे।
More Stories
निजी चिकित्सालयों की भांति सुविधायुक्त बनेगा जिला चिकित्सालय का एसएनसीयू
राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास अपने जिला चिकित्सालय के गांधी शताब्दी में स्थापित
एसएसपी हरिद्वार ने निरीक्षक गोविन्द कुमार को उर्स मेला प्रभारी किया नियुक्त