*आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे है जिलाधिकारी।*
*शक्ति नगर बहादराबाद निवासी यादवेंद्र राज सिंह पुत्र श्यामराज सिंह की फरियाद का जिलाधिकारी द्वारा तत्काल मौके पर किया गया समाधान।*
*हरिद्वार । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज उप जिला मेला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लिया गया, निरीक्षण के दौरान शक्ति नगर बहादराबाद निवासी यादवेंद्र राज सिंह पुत्र श्यामराज सिंह जो रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) रोग से पीड़ित है जो अपने उपचार के लिए चिकित्सालय में आए हुए थे, जो चिकित्सालय के मुख्य गेट पर जिलाधिकारी को मिले तथा जिलाधिकारी को अपनी बीमारी के बारे में बताया कि वह रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) रोग से पीड़ित है जिसके कारण चलने फिरने में असमर्थ है तथा वह अपने बुजुर्ग पिता के साथ रह रहे है,उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि उन्हें अंत्योदय योजना का फ्री का राशन मिलता है तथा राशन को प्राप्त करने लिए राशन की दुकान पर जाने में असमर्थ है जिसके लिए उन्होंने राशन को घर तक पहुंचने के लिए जिलाधिति से फरियाद की।
जिलाधिकारी ने बीमार यादवेंद्र राज की समस्या का संज्ञान लेते हुए यादवेंद्र को आश्वस्त किया है कि घर पर ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए है कि यादवेंद्र राज सिंह निवासी शक्तिनगर बहादराबाद को स्थानीय सस्ते गले के विक्रेता डीलर के माध्यम से अंत्योदय का राशन यादवेंद्र राज सिंह के घर तक पहुंचने की व्यवस्था कराई जाए,जिससे कि उन्हें कोई समस्या एवं परेशानी न होने पाए।
More Stories
जलाराम सेवा सदाव्रत ट्रस्ट की अध्यक्ष ने लगाया कब्जे का आरोप
43 पुलिस कर्मियों को मिला मेन ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड
मकान मालिक के बेटे पर लगे नाबालिग किराएदार से दुष्कर्म के गंभीर आरोप