हरिद्वार।
शहर की सबसे बड़ी डकैती खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि अभी मोरा तारा ज्वेलर्स से लूटा गया सारा माल बरामद नहीं हुआ है लेकिन कुछ सामान बरामद किया गया है। वही पुलिस का दावा है कि पकड़े गए डकैत उसी गैंग से ताल्लुक रखते हैं जिसमें मोरा तारा जेव्लर्स में डकैती डाली थी। वही पुलिस की टीमें अभी भी गैंग के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उसमें एसटीएफ़, हरिद्वार एसओजी और ज्वालापुर पुलिस की टीमें यूपी और दिल्ली से लेकर हरियाणा तक डेरा डाले हुए हैं। प्रेस वार्ता करते हुए एसएसपी सेंथिल अवूदाई कृष्णा राज एस ने बताया कि आरोपियों में सचिन और गुड्डू पुत्र संजय निवासी गंगोह जिला सहारनपुर हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद निवासी जिला बुलंदशहर हंसराज सैनी और टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। इसमें हंसराज सैनी रुड़की में जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में कर्मचारी है।जहां बदमाश अलग-अलग रास्तों से आए और वहां रुके जिला पंचायत गेस्ट हाउस में ही पूरी रणनीति बनाई गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अलग-अलग रास्तों से निकलते हुए दोबारा जिला पंचायत गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पूरी रात बिताई और अगले दिन पुलिस की नाकेबंदी को चकमा देते हुए वह फरार हो गए।
हालांकि पुलिस का दावा है कि अभी सिर्फ ढाई लाख रुपए नकदी और कुछ सफेद धातु के जेवरात बरामद किए गए हैं। एस एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला बुलंदशहर का नामी सतीश चौधरी गैंग है जो पूरे नॉर्थ इंडिया में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है। फरार आरोपियों में सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र निवासी थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर अमित उर्फ फौजी पुत्र किरण पाल निवासी थाना भवन शामली उत्तर प्रदेश संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर निवासी ग्राम बसोदी थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुरमाली थाना शामली उत्तर प्रदेश और विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहिणी दिल्ली शामिल है एसपी ने बताया कि 5 टीमें अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई है गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
मां ने लगायी बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की गुहार
मुख्यमंत्री ने भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुख, मृतको के लिय 4-4 लाख रूपये की घोषणा की