हरिद्वार। दिव्य गंगा सेवा मिशन द्वारा 31 अगस्त को उत्तराखंड आयुर्वेद विवि गुरूकुल कांगड़ी परिसर में दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए दिव्य गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक केशव पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मां गंगा के प्रवाह व गंगा की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक महत्ता को जन-जन तक पहंुचाना और समाज में गंगा संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। केशव पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में विधानसभाध्यक्ष ऋतु खण्डूरी मुख्य अतिथी, अति विशिष्ट अतिथि रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो.शिशिर पाण्डेय अतिविशिष्ट अतिथी होंगे। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नरेन्द्र सिंह, आईआईटी रुड़की के सब रजिस्ट्रार महावीर सिंह वीर, संत आशुतोष तथा एलआईसी के सेवानिवृत्त डीजीएम एवं ज्योतिषविद डा.नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी होंगे।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम में मां गंगा की स्तुति एवं दीप प्रज्वलन, राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों, साधु-संतों व गणमान्य अतिथियों के उद्बोधन गंगा की निर्मलता चुनौतियां और समाधान विषय पर संगोष्ठी एवं साहित्य समागम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भक्ति संगीत एवं मंचीय नाट्य प्रस्तुति मां गंगा का प्रवाह गौमुख से गंगासागर तक का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं ज्योतिषविद डा.नन्दलाल मणि त्रिपाठी की पुस्तक वार्ष्णेय का लोकार्पण भी किया जाएगा। बताया कि सामाजिक सरोकार से जुड़े विशेष सत्र में आवारा पशु सेवा, वेद से विज्ञान एवं गुरुकुल परंपरा का भी आयोजन किया जाएगा।
More Stories
राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि
पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध और विश्वास के निर्माण हेतु हरिद्वार पुलिस की सराहनीय पहल का दूसरा दिन
कुछ दिन चुनौतीपूर्ण, जिलों में रखें पूरी तैयारी-स्वरूप