हरिद्वार। *राष्ट्र के लिए* *मध्यस्थता* अभियान के तहत जिला न्यायालयों में लंबित मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से निपटारा किया जाएगा।
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पूरे देश में विशेष मध्यस्थता अभियान राष्ट्र के लिए मध्यस्थता चलाया जा रहा है, । इस अभियान के तहत भारत के सभी तालुका न्यायालयों, जिला न्यायालयों और उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को निपटने के लिए 90 दिन का समय दिया गया था। जिसका समापन सितंबर माह में होगा। उन्होंने संबंध में अपने विश्राम कक्ष में हरिद्वार के मध्यस्थतों ( मीडिएटरर्स) की एक बैठक आयोजित की। बैठक में सचिव ने कुटुंब न्यायालय से संबंधित वादों का मीडेयेशन के माध्यम से निपटारे पर जोर दिया। उन्होंने बताया की अभियान के तहत लगभग 100 मुकदमो का निपटारा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे शत प्रतिशत प्राप्त किया जाना है। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक मेडिएटर से 10-10 मुकदमों निपटारा मध्यस्थता के माध्यम से किए जाने का आवाहन किया। बैठक में मीडिएटर राजकुमार चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान , अनुज शर्मा, तरसेम सिंह चौहान , कुशल पाल सिंह चौहान , मोहम्मद वैश आलम एवं पूनम राठौर आदि उपस्थित रहे।
More Stories
आमजनमानस की शिकायतो के निराकरण हेतु थाना श्यामपुर में किया गया “थाना दिवस” का आयोजन
हरिद्वार पुलिस की मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी से मेडिकल संचालकों में हड़कंप
भारी बारिश का अलर्ट : हरिद्वार पुलिस सतर्क