September 4, 2025

एस0पी0 जीआरपी के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन पर की गई सघन चैकिंग

*कलियर मेले के दृष्टिगत जीआरपी अलर्ट

*एस0पी0 जीआरपी के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन पर की गई सघन चैकिंग*

आज दिनांक 04/09/2025 को रेलवे स्टेशन रूड़की पर वर्तमान मे प्रचलित *कलियर मेला* के दृष्टिगत रेलवे यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्लेटफार्म व परिसर मे सघन चैकिंग की गई व कुली, वेंडर, कोच अटेंडेंट के सत्यापन, मादक पदार्थों के विरुद्ध व ऑपरेशन कालनेमी के तहत अभियान चलाया गया तथा रेल यात्रियों को चोरों, उचक्कों , झपट्टामारो, उठाईगिरोह व चैन स्नेचरों, जहरखुरानों से सावधान रहकर यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया।

दौराने चैकिंग Cotpa एक्ट, 81पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही, सत्यापन की कार्यवाही की गई।