September 6, 2025

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में लंबित विवेचनाओं के संबंध में समीक्षा गोष्ठी आयोजित

*पुलिस कार्यालय*

*कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में लंबित विवेचनाओं के संबंध में समीक्षा गोष्ठी आयोजित*

*लंबित विवेचनाओं पर कोतवाल एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को लगाई फटकार*

*एसपी क्राइम, सिटी, देहात सहित समस्त राजपत्रित ऑफिसर्स हुए शामिल*

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में लंबित विवेचना की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एसपी क्राइम/ ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा कतिपय थानो में काफी लंबे समय से विवेचना लंबित चल रही है जिस पर संबंधित सर्किल ऑफिसर को प्रत्येक तीन दिवस में विवेचनाओं के पर्यवेक्षण हेतु कहा गया तथा लापरवाह थानेदारों को फटकार लगाई तथा परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत दी। विवेचक ठोस साक्षयो के आधार पर कार्यवाही करेंगे विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर परिलक्षित नहीं होनी चाहिए l संबंधित सर्कल ऑफिसर लापरवाह विवेचकों की सूची भेजना सुनिश्चित करेंगे l

साथ ही कहा गया कि जब तक हम समय पर विवेचनाओ को माननीय न्यायालय में नहीं भेज पाते हैं जिससे कि पीड़ित को समय पर न्याय नहीं मिल पाता है, जिस हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारियों को विवेचनाओं के सफल निस्तारण हेतु टास्क भी दिए गए l